Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

राहुल का कसूर बस इतना कि वो निडर हो राष्ट्रहित की बात करते हैं-लौटनराम निषाद, “अग्निवीर योजना:आरएसएस के एजेण्डे को बढ़ाकर सेना के निजीकरण की योजना”

लखनऊ। अखिलेश भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कई दिन पूछताछ के लिए बुलाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने एक बार फिर हमलावर होते हुए कहा है कि गांधी का कसूर इतना है कि वे डरते नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी सरकार से सवाल पूछते हैं,राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर बोलते हैं। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि लगातार गांधी को ईडी पूछताछ के लिए बुला रही है। ईडी ऐसे प्रकरण में 40 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, जिसकी कोई एफआईआर भी नहीं है।जिसे जांच के बाद स्वयं मोदी सरकार ने तथ्यों के अभाव में समाप्त कर दिया था।

निषाद ने कहा कि मोदी जी कोई भी निर्णय अफरातफरी में लेते हैं।अग्निवीर योजना मोदी के वन वे कॉम्युनिकेशन का ही अंग है।यह योजना आरएसएस के एजेंडा के आधार पर लिया गया है जो राष्ट्रहित में नहीं है।यह पूंजीपतियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई युवा विरोधी नीति है।अग्निवीर के रूप में आरएसएस अपनी टीम बनाकर जनविरोधी लिए गए निर्णय के विरुद्ध आंदोलनों को कुचलने व तानाशाही का राज कायम करने की अलोकतांत्रिक प्रक्रिया है।सरकार को जनाक्रोश व युवा असन्तोष को देखते हुए अपने सेना व सैनिक विरोधी निर्णय को वापस ले लेना चाहिए।अचानक नोटबन्दी,लॉक डाउन के निर्णय से जनता को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।अग्निवीर योजना के गुण दोष के सम्बंध में रक्षा विशेषज्ञों व पूर्व सेनाधिकारियों से से सलाह मशविरा के साथ विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद ही इस तरह का कोई निर्णय लेना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा व अस्मिता का सवाल है।अग्निवीरों में सैनिकों की तरह राष्ट्र गौरव,सम्पूर्ण समर्पण व राष्ट्र रक्षा का संकल्प नहीं हो सकता।उन्होंने अग्निवीर योजना का समर्थन करने वाले केन्द्रीय मंत्री व पूर्व सेनाधिकारी जनरल वी के सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये 30-40 वर्ष सेवा करने के बाद 6 महीने के सेवा विस्तार के लिए न्यायालय में याचिका दायर किये थे।आज ये दो दो पेंशन उठा रहे हैं और दूसरी तरफ 4 वर्ष की संविदा सेवा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि विधायिका के लिए निर्वाचित सदस्य मात्र शपथ के बाद पेंशन,यात्रा,स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा का हकदार बन जाता है तो 4 वर्ष सेवा करने के बाद अग्निवीरों को पेंशन,ग्रेच्यूटी, भूतपूर्व सैनिक का लाभ क्यों नहीं?

कहा कि जब से देश में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है,आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।कमरतोड़ मंहगाई से मध्यम वर्ग को परिवार चलाना कठिन हो गया है।देश के विकास व आत्मनिर्भरता के लिए कांग्रेस ने जो उपक्रम,संस्थान स्थापित कराया था,उसे मोदी सरकार बेचने में जुटी है।अधिकांश सरकारी उपक्रमों व संस्थानों को मोदी अपने मित्र गोविन्द अडानी के हाथों नीलाम कर देश की कमर तोड़ने में जुटे हैं।मोदी सरकार ने जनता को जो सपना दिखाया था, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया।मोदी व अमित शाह ने अपने बनिया मित्रों का 11 लाख 68 हजार करोड़ का कर्ज माँफ कर दिया।बैंकों का पैसा अडानी के फर्म व एनजीओ बाँटकर अर्थव्यवस्था को चौपट कर रहे हैं।