Wednesday, July 9, 2025
क्राइमक्षेत्रीय ख़बरें

पशु व्यापारी पर हमला, 85 हजार रुपए छीने

मुरादाबाद। भोजपुर नगर में पशु व्यापारी पर चाकुओं से हमला करके गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। व्यापारी ने हमलवरों पर 85 हजार रुपये लूटने का आरोप भी लगाया है। लहुलुहान पशु व्यापारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावरों में गौ तस्करी का आरोपी भी थाना भोजपुर की नगर में चार लोगों ने डिलारी के रहने वाली व्यापारी मोहम्मद दीन पर हमला किया था। थाना डिलारी के क्षेत्र ढकिया डिलारी नगर पंचायत निवासी मोहम्मद दीन (48) दुधारु पशुओं की खरीद-फरोख्त का कार्ये करता है। रविवार रात वह अकेला भोजपुर में एक व्यापारी से 85 हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में इरशाद, रियासत, जिशान और गौ तस्करी के आरोपी रुखसार ने घेर लिया। चारों ने उसके शरीर पर धारदार हथियारों से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। दीन ने बताया कि हमलावरों ने उसके 85 हजार रुपये भी छीन लिए। आरोपी मोहम्मद दीन को खून से लथपथ होने पर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से घायल को थाने लाया गया, जहां से पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खबर मिलते ही घायल के परिवार वाले भी पहुंच गए हैं। थे। व्यापारी के बेटे रियाज ने बताया कि रुखसार गौकशी के आरोप में चार माह जेल में रहने के बाद जमानत पर आया है। भोजपुर पुलिस का कहना है कि घायल के मेडिकल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल घायल का इलाज कराया जा रहा है।