बंदूक की गोली से खतरनाक होती है बर्ड हिट, 1.5 किलो की भी चिड़िया टकराई तो 1.5 लाख किलो का प्लेन धड़ाम
19 जून 2022 को देश में तीन विमानों की इमरजेंसी लैंडिग हुई. पहली- पटना, दूसरी- दिल्ली और तीसरी गुवाहाटी में. इनमें से पटना और गुवाहाटी के विमानों की लैंडिंग बर्ड हिट की वजह से करनी पड़ी. बर्ड हिट यानी जब किसी उड़ते विमान से पक्षी टकरा जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 1.8 किलो का एक पक्षी जब किसी तेज रफ्तार विमान से टकराता है तो 3,50,000 न्यूटन फोर्स पैदा होता है.
इसे ऐसे समझें कि 0.365 मीटर की नली वाली बंदूक से जब 700m/s की रफ्तार से एक 40 ग्राम का बुलेट फायर होता है तो इससे 2,684 न्यूटन फोर्स पैदा होता है. यहां न्यूटन, फोर्स का यूनिट है. यह विज्ञान की भाषा हुई. अब इसे आसान भाषा में समझें तो 1.8 किलो का एक पक्षी जब विमान से टकराता है तो इससे एक बुलेट की तुलना में करीब 130 गुना ज्यादा भयानक टकराहट होती है.
ABC साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक 5 किलो के एक पक्षी का 275 किमी/घंटा के रफ्तार से किसी विमान से टकराना वैसा ही है जैसे 100 किलो भार के किसी बैग के 15 मीटर ऊपर से जमीन पर गिरना. हालांकि, विमान को ‘बर्ड हिट’ से बचाने के लिए सावधानियां बरती जाती हैं, लेकिन जब प्लेन के टर्बाइन से टकराकर पक्षी विमान के इंजन में फंसता है तो इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है.
बर्ड हिट’ के ज्यादातर मामलों में पक्षी किसी प्लेन के सामने से या किनारे से टकराता है. इस दौरान प्लेन के विंग से पक्षियों के टकराने की आशंका ज्यादा होती है. जब चिड़िया प्लेन के विंडशील्ड से टकराती है तो इसमें दरार आ जाती है. इसकी वजह से केबिन के अंदर हवा के दबाव में अंतर होता है. ‘बर्ड हिट’ किसी प्लेन के लिए कितना खतरनाक या घातक हो सकता है, ये इन 4 बातों पर निर्भर करता है-
1. पक्षी का वेट
2. पक्षी की साइज
3. पक्षी के उड़ान भरने की स्पीड
4. पक्षी के उड़ान भरने की दिशा