Saturday, June 21, 2025
देशव्यापार

अब पारले-डाबर ने भी सरकार से लगाई गुहार- टाल दें 1 जुलाई से प्लास्टिक बैन का फैसला

देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने वाला है. सरकार के इस फैसले ने पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स और डेयरी प्रोडक्ट वाली कंपनियों को तगड़ा झटका दिया है. इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद बेवरेज कंपनियां प्लास्टिक स्ट्रा के साथ अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगी. ऐसे में अब पारले एग्रो, डाबर और मदर डेयरी जैसे डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां इंपोर्ट किए हुए पेपर स्ट्रॉ पर शिफ्ट हो रही हैं.

प्लास्टिक स्ट्रॉ के मुकाबले पेपर स्ट्रॉ की लागत अधिक पड़ रही है, लेकिन उत्पादों की बिक्री जारी रखने के लिए कंपनियां इसका सहारा ले रही हैं. कुछ कंपनियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि प्रतिबंध को कुछ दिन बाद लागू किया जाए.