कैला देवी धाम में हिंदू जागृति मंच करेगा धर्म सभा का आयोजन
हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने 26 जून को कैला देवी धाम में धर्म सभा आयोजित करके संभल को पर्यटन स्थल घोषित करने के साथ ही संभल नगर एवं जनपद क्षेत्र के विकास हेतु संकल्प लेने का निर्णय किया है।
कैला देवी धाम में हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित बैठक में अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संभल नगर को पर्यटन क्षेत्र की घोषणा कराना अवश्यंभावी है। क्योंकि केवल प्रदेश और देश ही नहीं दुनिया भर में ऐतिहासिकता और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में संभल की बराबरी कोई नहीं कर सकता। यहां 68 तीर्थ 19 कूप हैं। पृथ्वीराज चौहान की राजधानी सहित अनेक ऐतिहासिक धरोहर के साथ भगवान कल्कि विष्णु का अवतार संभल की धरती पर होने के कारण इसका महत्व विश्व विख्यात है। इसलिए संभल को पर्यटन स्थल घोषित कराना हिंदू जागृति मंच का एकमात्र मिशन/लक्ष्य है। कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरि ने कहा कि संभल क्षेत्र में पीएसी की स्थापना, मेडिकल कॉलेज खोलना, कैला देवी क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की स्थापना करना, तथा जनपद क्षेत्र के प्रत्येक मठ मंदिर, संत, पुजारी, महंत, समाज जागरण का कार्य पुरजोर तरीके से करेंगे। भारतीय संस्कृति के मान बिंदुओं का सम्मान करने का कर्तव्य बोध कराएंगे और सभी धर्म स्थल पूजा स्थल संस्कृति के जागरण का केंद्र बनेंगे ऐसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगामी रविवार 26 जून को वृहद स्तर पर धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी मठ मंदिरों के पुजारी, ज्योतिषाचार्य, पंडितगण, विद्वतजन, साधु संत महंत को सम्मान सहित आमंत्रित किया जाएगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि 26 जून को आयोजित धर्मसभा में राजनैतिक आध्यात्मिक सामाजिक शैक्षिक एवं खेल जगत में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की प्रतिभाओं से अधिकाधिक संपर्क करके आमंत्रित करने को आह्वान किया। जगत वीर सिंह, उदय वीर सिंह यादव, अजीत पाल सिंह यादव, अरुण कुमार अग्रवाल, अजय गुप्ता सर्राफ, सुमन शर्मा, मोनिका त्यागी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्म सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता अनंत कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय वीर सिंह यादव ने किया।