दुकान पर काम करने वाले युवक से मांगी रंगदारी, विरोध पर ताना तमंचा
बरेली। बासमंडी में दुकान पर काम करने वाले युवक से रंगदारी मांगी गई। रंगदारी का युवक ने जब विरोध किया तो बदमाश ने उस पर तमंचा तान दिया और मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद नाराज बासमंडी के व्यापारी दुकाने बंद कर सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंच गए। व्यापारियों ने कोतवाल हिमांशु निगम को मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि दुकान खाली कराने को लेकर युवक का विवाद चल रहा है। वहीं, तेज रफ्तार बाइक आज सुबह 100 फुटा रोड स्थित डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों के नाम इज्जत नगर के सैनिक कॉलोनी निवासी कमल और तुला शेरपुर निवासी लेखराज बताए जा रहे हैं।