खेत की रखवाली कर रहे बुर्जुग की गला दबाकर हत्या
बरेली। खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की गला दबा कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसान के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा के लिये भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और मामले की तफतीश में जुट गई है।
मीरगंज क्षेत्र के सिंगरा गांव के बुजुर्ग सोहन लाल भाखड़ा नदी के किनारे खेत में खड़ी फसल की रखवाली करने गए थे. वह खेत में चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे. बुधवार की रात्रि में सोहन लाल (61) की अज्ञात लोगों ने गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह जटपुरा मुगलपुर निवासी फहीमुद्दीन, जो कि खेत के मालिक हैं। जब खेत पहुंचे तो सोहन लाल को चारपाई के नीचे पड़ा देख होश उड़ गए। उन्होंने घटना की जानकार परिजनों के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इनकार कर दिया. उनके सिर पर भी चोट के कई निशान थे। इसके बाद मृतक के बेटे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सोहन लाल मूल रूप से जनपद के सिरौली थाने के अंजनी गांव के रहने वाले थे. वह 20 वर्ष पहले मीरगंज के सिंगरा गांव में ससुराल की जमीन मिलने के कारण रहने लगे थे। उनके के दो बेटे और पांच बेटियां हैं। प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी ने कहा कि मृतक के बेटे ने तहरीर दी है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।