Sunday, November 3, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

टीएमयू पैरामेडिकल में ज्वाइनिंग लेटर मिले तो मुस्कुराए स्टुडेंट्स, बीएमएलटी और डीएमएलटी को मिली कामयाबी की उड़ान

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की झोली में मुबारक ख़बर आई है। बीएमएलटी और डीएमएलटी के स्टुडेंट्स का चयन हो गया है। चयन होने वालों में मोहित कुमार, रवि कुमार, रिफाकत, कृष्णावतार सिंह, शोएब अख्तर, हुमा नाज़, असद अहमद शामिल हैं। इन स्टुडेंट्स का सलेक्शन ब्राइट स्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद और एसकेएस डायग्नोस्टिक सेंटर, बिजनौर में हुआ है। कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार कहते हैं, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में दो दर्जन से अधिक यूजी, पीजी कोर्स के संग-संग डिप्लोमा कोर्स भी चल रहे हैं। ये सभी कोर्सेज और डिप्लोमा न केवल स्टेट मेडिकल फैकल्टी से एप्रूव्ड हैं, बल्कि वैश्विक बाजार में इनकी जबर्दस्त डिमांड भी है।

ब्राइट स्टार अस्पताल के लैबोट्ररी डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार चौहान और एसकेएस डायग्नोस्टिक के चेयरमैन श्री सतीश गहलौत और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशाल राजपूत ने इन स्टुडेंट्स का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू से पूर्व एचआर टीम ने बेस्ट मॉडर्न मशीनों के बारे में गहनता से सवाल किए, ताकि इन छात्र-छात्राओं की मेधा को परखा जा सके। इसके अलावा इस टीम ने लेटेस्ट मशीनों के बारे में भी अपडेट किया। कॉलेज के उप प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान बीएमएलटी विभाग की एचओडी डॉ. रूचि कांत, फैकल्टी श्री देवेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। एचओडी डॉ. रूचि कांत ने अपने स्टुडेंट्स के सलेक्ट होने पर खुशी जताते हुए कहा, ये स्टुडेंट्स न केवल टीएमयू के ब्रांड एम्बेसडर हैं, बल्कि इन्होंने अपने माता-पिता के सपनों में भी रंग भरा है। उल्लेखनीय है, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल में इस सत्र से एमएससी फॉरेंसिक साइंस कोर्स भी प्रारम्भ हो गया है। कॉलेज कोरोना काल को पीछे छोड़ते हुए नित नई ऊचांइयां छू रहा है।