Tuesday, July 8, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई

मुरादाबाद। क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण पुनर्चक्रण एवं प्रतिबंध की थीम आर.ए.सी.ई. के अनुसार गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में विज्ञान क्लब के तत्वाधान में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि प्लास्टिक पर हम पूरी तरह निर्भर हो चुके हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक हम केवल एक बार उपयोग करके कचरे में फेंक देते हैं जो कि नॉन बायोडिग्रेडेबल होने के कारण मिट्टी में दब जाता है और वहां से जल निकायों में भी प्रवेश कर जाता है एवं विषाक्त रसायन को छोड़ने के कारण यह मिट्टी व जल दोनों को प्रदूषित करने का कारण बनता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ अंजना दास ने छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व दूसरों को भी उपयोग न करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ रेनू शर्मा तथा रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ सविता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉ गीता परिहार, डॉ कविता भटनागर, डॉ अंशु सरीन एवं विज्ञान विभाग की छात्राएं रूफीका, अनम, अनमता, सदफ आदि उपस्थित रहीं।