एकता विहार कॉलोनी में लगने वाले अवैध पशु बाज़ार पर जल्द लगे प्रतिबंध
मुरादाबाद। थाना कटघर के चौकी काशीपुर तिराहा क्षेत्र रामपुर दौराहे पर मेहरा नामक व्यक्ति का साप्ताहिक बाज़ार लगता है. बकरा ईद के मौके बाज़ार स्वामी द्वारा पशु बाज़ार भी लगवाया जाता है लेकिन बाज़ार स्वामी द्वारा लगवाए जाने वाले पशु बाज़ार को अपने बाज़ार के अंदर नहीं लगवाकर एकता विहार दक्षिण आवासीए कॉलोनी के अंदर लगवाया जाता हैं जो की पूरी तरह से अवैध है. एकता विहार कॉलोनी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की आवासीए कॉलोनी है. कॉलोनी के अंदर पशु बाज़ार लगने के कारण कॉलोनिवासियों को दिक्कतों और हादसों का सामना करना पड़ता है. कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों को पशु बाज़ार में लाए जाने वाले जानवर चोटिल करते हैं, बाज़ार के अंदर कुछ आसमाजिक तत्व महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं तथा कॉलोनी के अंदर जानवरों का गोबर इकट्ठा हो जाता है जिसके कारण त्योहार के मौके पर कॉलोनी में बदबू और मच्छर- मक्खियों की वजह से कॉलोनी वासियों का रहना दुश्वार हो जाता है.
एकता विहार पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी (निवासी कल्याण संघ) ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है और साथ ही अपील की है आने वाले गुरुवार और रविवार का पशु बाज़ार अपने निर्धारित स्थान पर लगवाया जाए तथा एकता विहार दक्षिण के अंदर अवैध पशु बाज़ार लगने में रोक लगाई जाए.