पतन के मार्ग पर जाने से रोकता है सत्संग, मंदिर साहू परसादी लाल रस्तोगी में 39 वें श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह
मुरादाबाद । अमरोहा गेट स्थित मंदिर साहू परसादी लाल रस्तोगी में चल रहे 39 वें श्री मद्भागवत क्था ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन नैमिषारण्य से पधारे पंडित भैया लाल शुक्ल ने कहा कि सत्संग भगवान की कृपा से ही प्राप्त होता है । सत्संग ही मनुष्य को पतन के मार्ग पर जाने से बचाता है और उसे काम, क्रोध, मद लोभ के भंवर में फंसने से बचाता है। अहंकार को त्यागने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार रहित उपासना से ही प्रभु प्रसन्न होते हैं । अहंकार के साथ किया गया पूजा कर्म शुभ फलदायी नहीं होता है। उन्होंने कहा कि धन संपत्ति संग्रह से दुख दूर नहीं होते हैं । दुख दूर होते हैं साधना से । मंत्र जाप से मानसिक शक्ति प्राप्त होती है । मनुष्य को अपने कर्मों का फल इसी जन्म में प्राप्त होता है ।
कथा के मुख्य यजमान राजकमल रस्तोगी एवं अनीता रस्तोगी रहे। इस अवसर पर अंबरीश रस्तोगी, प्रभात रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी, डॉ मनोज रस्तोगी, दिनेश रस्तोगी, भूपेंद्र रस्तोगी, इंद्रेश रस्तोगी, विनय रस्तोगी, राकेश रस्तोगी, सत्येंद्र रस्तोगी, महेंद्र रस्तोगी, अरविंद रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, मधु रस्तोगी, शिखा रस्तोगी, मृदुला रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, सीमा रस्तोगी, उमा रस्तोगी, पारुल रस्तोगी, मिथलेश रस्तोगी, इंदु रस्तोगी, सुमन रस्तोगी, रश्मि रस्तोगी, अंजना रस्तोगी आदि उपस्थित रहे ।