Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज ने भगवान जगन्नाथ यात्रा का किया इस्तकबाल

प्रयागराज। बहादुरगंज में हिंदू मुस्लिम सदभाव मंच द्वारा जगन्नाथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें मुस्लिम भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जगन्नाथ यात्रा में चल रहे भक्तों को प्रसाद के रूप में देसी घी का हलवा, नींबू का शरबत और पानी पिलाया गया।

हिन्दू मुस्लिम सदभाव मंच के अध्यक्ष इरशाद उल्ला ने कहा कि “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिंदी है हम वतन है हिंदोस्ताँ हमारा”। यही मेरी सभ्यता है, यही मेरी संस्कृति …है, यही मेरी पहचान है …गंगा जमुनी तहजीब।