नए सत्र का प्रारंभ गौशाला में गाय को चारा खिलाकर किया
मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब सेंट्रल द्वारा नए सत्र का प्रारंभ गौशाला में गाय को चारा खिलाकर किया गया। क्लब द्वारा डॉक्टर्स डे मनाया गया इसके अंतर्गत एक ब्लड डोनेशन कैंप आरएसडी हॉस्पिटल में लगाया गया एक हेल्थ चेक अप कैंप भी हॉस्पिटल में लगाया गया जिसमे ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन की आदि की जांच की गई क्लब द्वारा डॉक्टर गिरजेश kein dr रिचा गंगल dr श्वेता अग्रवाल dr अतिन अगरवाल dr गौरव कुमार dr अनुराग मेहरोत्रा आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मेघा अरोरा पायल रस्तोगी अनुप्रिया सक्सेना पारुल अग्रवाल शिल्पी अरोड़ा अंजू अग्रवाल राखी अग्रवाल लीना सोनी जयता टंडन आदि उपस्थित रहे।