Corona Virus: एक साल बाद जब स्कूल लौटे बच्चे तो नहीं रहा ख़ुशी का ठिकाना
मुरादाबाद: कोरोना महामारी के चलते पूरे देशभर के स्कूल-कॉलेज बंद थे, जिन्हें अब वैक्सीन प्रक्रिया शुरू होने के बाद खोलना शुरू किया गया है। इसी चरण में आज से प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक सभी निजी व सरकारी स्कूल खुल गए। जिसमें पहले दिन बच्चों की चहल-पहल से स्कूलों में ख़ासा रौनक दिखाई दी। स्कूल में कोविड गाइड लाइन का पालन करने के नियम भी पूरे दिखे। वहीँ अपने दोस्तों से मिलकर बच्चे भी खासा खुश हुए।
जनपद के सभी स्कूलों में रौनक दिखाई दी। सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों में भी पहले दिन बच्चो का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही कोविड गाइडलाइंस का भी पालन किया गया। इसी कड़ी में जनपद के प्राथमिक विद्यालय और निजी स्कूल एक वर्ष बाद खुले। जिसके लिए विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शिक्षक कोरोना काल से विद्यालय को सजाने में जुटे थे। शिक्षकों ने विद्यालय के मुख्य द्वार को, स्वागत बैनर, रंगोली, गुब्बारे, एवं पूरे परिसर में झालर की मालाओं के साथ ही सभी बच्चों को फूल मालाओं से थर्मल स्कैनिंग कर प्रवेश दिया गया , कक्षा एक एवं कक्षा पाँच के बच्चों को प्रवेश दिया गया।
स्कूल में एक साल बाद दाखिल होने की रौनक बच्च्चों के चेहरे पर अलग ही दिख रही है। वहीँ विद्यालयों में शिक्षक और अन्य स्टाफ भी काफी खुश था।