मुरादाबाद को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति
मुरादाबाद। पुलिस अब शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार करते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाएगी तथा इसके लिए पार्किग की व्यवस्था भी कराएगी। यही नहीं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रत्येक थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक भी करेंगे। यह हिदायत दी है एडीजी बरेली परिक्षेत्र के एडीजी राजकुमार ने। उन्होंने कांठ रोड स्थित होटल में व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना और पुलिस अफसरों को समाधान के निर्देश दिए हैं।
रात में पुलिस करती है बेवजह पूछताछ
बैठक में व्यापारियों की तरफ से शहर में यातायात की समस्या और प्रमुख बाजारों में लगने वाले जाम की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। व्यापारियों ने कहा कि बाजारों में पार्किंग स्थल नहीं होने से दुकान के सामने व्यापारी को अपना बाहन पार्क करना पड़ता है और ग्राहक भी वाहन से खरीददारी करने आते हैं जिससे सड़क संकरी हो जाती है और यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने जेल के पास स्थित पार्किंग बंद किए जाने तथा रात में पुलिस द्वारा सड़कों पर रोककर बेवजह पूछताछ करने का मुद्दा भी उठाया। इससे पूर्व व्यापारी नेताओं ने एडीजी को फूल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। दस्तकार एसोसिएशन के अध्यक्ष नोमान मंसूरी ने मुरादाबादी गुलदस्ता देकर इस्तकबाल करते हुए पुलिस अफसरों के कार्यों की सराहना की।
सोशल मीडिया पर सतर्क रहें लोग
इस मौके पर एडीजी राजकुमार ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास लगातार किया जाए। उन्होंने व्यापारियों से प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह भी किया और कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने सोशल मीडिया का बेहद सतर्कता के साथ उपयोग करने को कहा तथा आग्रह किया कि गलत मैसेज आने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मोबाइल की तुलना लाइसेंसी शस्त्र करते हुए कहा कि गलत मैसेज पोस्ट करने से बचें और मोबाइल को बच्चे के हाथ में नहीं देना है। बैठक मेंं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात विद्या सागर मिश्र, एसपी ट्रेफिक अशोक कुमार, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, सीओ डा. अनूप सिंह, आशुतोष तिवारी, शिवेंद्र जैन, कमलदीप टंडन, नीरज मित्तल, विशाल अग्रवाल, गिरीश भंडूला आदि शामिल रहे।