Sunday, November 10, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमदेश

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ फैक न्यूज़ चलाने के मामले में ज़ी न्यूज एंकर को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। मंगलवार को छत्तीसगढ़ की पुलिस गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए पहुंची। दिन निकलते ही सवेरे के समय छत्तीसगढ़ पुलिस को अपने दरवाजे पर खड़ा हुआ देख ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस से गिरफ्तारी के मामले में मदद मांगी। गाजियाबाद पुलिस ने न्यूज़ एंकर के ट्वीट का जवाब टवीट से देते हुए कहा कि वह मदद के लिए जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के खिलाफ फैक न्यूज़ चलाने के मामले में ज़ी न्यूज के एंकर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। नाटकीय ढंग से हुई न्यूज़ एंकर की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच काफी समय तक छीना झपटी का खेल चलता रहा। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस का रास्ता रोका और नोएडा पुलिस न्यूज़ एंकर को गिरफ्तार करके ले गई।