पाँचवी की छात्रा की गोली मार कर हत्या
संभल । थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव रानीगंज में घर के आंगन में चरपाई पर सो रही पांचवीं की छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई । छात्रा के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव रानीगंज निवासी भावना उर्फ काजल उम्र 14 बर्ष लोकेश उर्फ भोले की पुत्री पांचवीं की छात्रा थी। मंगलवार रात अपने घर के आंगन में चारपाई पर सो रही थी। मंगलवार देर रात करीब 3 बजे घर मे घुसकर बदमाशों ने छात्रा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर घर पर सो रहे सभी लोग जाग गए गोली की आवाज सुन आनन फानन में अपने आंगन में आ पहुँचे आ गए आंगन में आकर देखा तो भावना उर्फ काजल का शव खून में लथपत पड़ा हुआ था ।बेटी को खून में लथपथ देख पिता लोकेश की चीख निकल गई। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी घर की ओर दौड़े तो देखा की किसी ने किशोरी को गोली मार दी तो किशोरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी
किशोरी की गोली मार कर हुई हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, छात्रा की गोली मार कर की गई हत्या से परिवार में मचा कोहराम सूचना पर रजपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है थाना पुलिस जुटी जांच में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया की अन्य बिंदुओं पर जाँच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।