एनजीटी ने 4 हॉस्पिटलों पर लगा 63 लाख का जुर्माना
गाजियाबाद। एनजीटी ने 10 अस्पतालों को नोटिस भी भेजा बायो मेडिकल वेस्ट हिंडन नदी में डालने के दोषी माना । पर्यावरणविद की शिकायत पर NGT ने रिपोर्ट मांगी थी। दिसंबर 2021 में कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी थी।
नेहरू नगर के यशोदा अस्पताल पर लगा जुर्माना संतोष मेडिकल कॉलेज, ली क्रेस्ट हॉस्पिटल पर जुर्माना एनजीटी ने अटलांटा हॉस्पिटल पर भी जुर्माना लगाया।