Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशमनोरंजन

अब योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनेगी फिल्म

अंबेडकर नगर। जनपद अंबेडकर नगर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पटकथा पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म बनना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल योगी सरकार के 2017 से 2022 के कार्यकाल में बुलडोजर को लेकर काफी चर्चा में रही। भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने को लेकर लोगों के बीच सीएम योगी की छवि का लाभ भाजपा को चुनावों में भी मिला। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए । 1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे। 2017 में उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ-साथ यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर आधुनिक प्रदेश बनाने की इबारत लिखी है. इतना ही नहीं कोराना काल में जिस मुस्तैदी के साथ वे इस समस्या से निपटे हैं वह एक मिसाल बन गया. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाना उनकी बड़ी उपलब्धियों में से एक है.योगी राज में यूपी की इकोनॉमी देश में दूसरे नंबर पर पहुंची।योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक यूपी को दंगा मुक्त बनाने का भी है.इसके साथ सूबे बड़े अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं तो कई बाहुबली नेताओं को मकान, होटल और बिल्डिंगों को पूरी तरह से ढहा दिए गए। इस प्रकार योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 वर्षों में किए गए अपराध जगत से लेकर ग्रामीण किसानों और विकास कार्यों को लेकर पूर्वांचल विकास सेवा समिति प्रोड्यूसर महेंद्र प्रताप सिंह, निर्देशक_ वरुण प्रताप सिंह असलम राज खान, कलाकार_ वरुण प्रताप सिंह ,रुधुवि सिंह, अमित शुक्ला आदि कलाकारों के साथ मिलकर बुलडोजर बाबा दि रियल स्टोरी के नाम से हिंदी फीचर फिल्म प्रदेश के कई जनपदों में किए गए कार्य को बड़े पर्दे पर लाए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सिंह द्वारा साकेत मेडिकल सेंटर अकबरपुर मे पूजा अर्चना कर हिंदी फीचर फिल्म बनाने की शुरुआत की गई। डॉ रजनीश सिंह द्वारा बताया गया की फिल्म की सफलता के लिए जो भी प्रयास मेरे लायक होगा वह प्रोड्यूसर, निर्देशक,और निर्माता को उपलब्ध कराया जाएगा।