मतदाता सूची में अपना नाम शामिल, विलोपन, संशोधन करना चाहता हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है…
मुरादाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रुप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने कार्य 01 अगस्त 2022 से संबंधित मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेविल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर प्रारम्भ किया जायेगा। बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त आवेदन पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थल पर आधार नम्बर एकत्रीकरण पत्र फार्म-6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थल पर आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु 07.08.2022 (रविवार) एवं 21.08.2022 (रविवार) विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष कैम्प दिवस में समस्त बूथ लेविल अधिकारी पर्याप्त मात्रा में फार्म-6बी के साथ मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। विशेष कैम्प दिवसों में मतदेय स्थलों पर संबंधित बूथ लेविल अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं उनके कार्यो का पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/उप-जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सुपरवाइजरों द्वारा मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा। सुपरवाइजरों की शत प्रतिशत उपस्थिति निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन करना चाहता है अथवा नया/ संशोधित मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है, तो उसे आयोग द्वारा नवीनतम् फार्म-6 7 व 8 में आवेदन करना होगा। उक्त सभी प्रारुप बूथ लेविल अधिकारी के पास उपलब्ध रहेंगे। किसी भी दशा में पुराना फार्म-6, 7 व 8 आनलाईन अथवा आफलाईन प्रयुक्त नही होगा। जन सामान्य को ये भी आश्वास्त किया जाता है कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डोटाबेस से अपमार्जित नही किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी दशा में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जायेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि एकत्र किए गये फार्म-6बी को डिजीटाईजेशन के बाद सलंग्नक के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लाॅक में सुरक्षित रखा जायेगा। सार्वजनिक डोमेन में भौतिक रुप से रखे गये फार्मा के किसी भी समंह मे के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उत्तरदायी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद उक्त विशेष कैम्प दिवसों (राजकीय अवकाश रविवार) में स्कूल /कालेज जहां-जहां मतदेय स्थल स्थापित है, प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक खुले रखने एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को निर्देशित करेंगे।