मेयर और डीएम ने शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने के दिए निर्देश, खोलने पर होगी कार्रवाई
बरेली। सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बरली में आज मेयर उमेश गौतम और डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जब कांवड़िए सड़क पर कांवड लेकर गुजरते हैं उस समय धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मांस की दुकानों को बंद करने के अस्थाई निर्देश दिए गए हैं, साथ ही शराब की दुकानों को खोलने पर भी पाबंदी लागू रहेगी।
दरअसल, मेयर उमेश गौतम ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि निगम के क्षेत्र में सावन माह के दौरान मीट बेचने वाली दुकान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। मेयर उमेश गौतम ने बताया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि शहरी क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रखी जाए। अगर कोई दुकान खुली पाई जाएगी तो उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगर निगम क्षेत्र में आदेश होने के बाद डीएम शिवाकांत ने जनपद के सभी हिस्सों में मीट की दुकानों के साथ साथ शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। डीएम शिवाकांत ने बताया कि सावन माह में धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है।