कटघर में प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू से हत्या
मुरादाबाद। प्रेम प्रसंग में रविवार को एक युवक को सीने में चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना कटघर थाना क्षेत्र स्थित प्रेम वंडर लैंड ओवर ब्रिज के ठीक नीचे की है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे घात लगाकर वारदात तब अंजाम दी गई, जब टेलर अपनी शाप से वापस घर लौट रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। कातिल की तलाश में छापेमारी हो रही है।
कटघर सीओ अनूप कुमार के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि रामपुर रोड स्थित प्रेम वंडर लैंट के सामने ओवर ब्रिज के नीचे सीने में चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहां कटघर थाना क्षेत्र के बरबाला मजरा निवासी 23 वर्षीय सालिम खून से लथपथ मिला। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा। युवक को देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।