Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खालसा में बैंक द्वारा किया गया गोष्ठी का आयोजन

मुरादाबाद। छजलैट के ग्राम अलीपुर खालसा में यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहक गोष्टी का आयोजन किया गया।

तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर खालसा में यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक में आयोजित ग्राहक गोष्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ विचार व्यक्त किए गए। यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रतीक शुक्ला ने बताया कि गोष्टी में उपभोक्ताओं की जो भी समस्याएं हैं उनका निवारण किया गया। उन्होंने केसीसी एफडी रेट के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध देते हुए बताया कि ग्राहकों को इसका अधिक से अधिक लाभ लेकर भविष्य को सुरक्षित करना चाहिए। भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना स्वास्थ्य बीमा अनुशासन के बारे में बताया साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती उत्सव में भ्रष्टाचार के खिलाफ शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य, ग्राम सचिव, बैंक मित्र एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच का संचालन मैनेजर विपिन सिंह ने किया।