मां ने लगाई डांट तो बेटे ने पी लिया डीजल
बरेली। थाना भमोरा के कस्बा देवचरा के रहने वाला 20 वर्षीय कमल ने बताया कि उसकी मां से मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर मां ने उसे डांट लगा दी। गुस्से में आकर कमल ने घर में रखे डीजल को पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कमल टेंपो चलाकर अपने घर का पालन पोषण करता है। पिछले कुछ दिन से टेंपो खराब पड़ा था, जिसको लेकर ही कमल का उसकी मां से कहासुनी हो गई। वहीं, बरेली में जहरखुरानी गिरोह लगातार घटनाओं को आजम दे रहा है। एक बार फिर से जहरखुरानी गिरोह ने एक युवक को अपना शिकार बनाया। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के गणेश नगर के रहने वाले हरीश कुमार के मुताबिक़, वह रोज की तरह अपने बेटे राजा बाबू (22) के साथ ई-रिक्शा चलाते हैं। 17 जुलाई को भी वह अपने बेटे के साथ ई रिक्शा लेकर सैटेलाइट बस अड्डे पहुंचे और वहीँ से गन्नामील बदायूं रोड के लिए सवारी बैठाकर लाए। सवारियों को वहीँ छोड़ा और अपने बेटे को गन्नामील पुल के नीचे ई-रिक्शा में बैठाकर अपने घर खाना खाने चला गया। जब वह वापस आया तो उसका बेटा वहां नहीं था और ना ही ई रिक्शा भी था। पुलिस को दिए शिकायती पत्र के मुताबिक़, हरीश कुमार के बेटे राजा बाबू को कुछ लोग डरा-धमकाकर रामगंगा के पास ले गए और उसको चाट में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिसके बाद उन लोगों ने राजा बाबू के हाथ पैर बांधकर उसका ई रिक्शा और जेब में रखा फोन व पैसे लूट लिए। काफी ढूंढने के बाद भी राजा बाबू का पता नहीं लगा। इसके बाद हरीश ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन देर रात तक हरीश का पता नहीं लगा। जिसके बाद रात करीब 2 बजे किसी का फोन आया तो उसने बताया कि राजा बाबू रम्पुरा रोड पर बेहोशी की हालत में पड़ा है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।