Saturday, June 21, 2025
देशव्यापार

खाने के तेल की कीमत में बड़ी ग‍िरावट, फॉर्च्यून ने कम क‍िए 30 रुपये

सरकार के प्रयासों के बाद खाने के तेल की कीमतें नीचे आ रही हैं. प‍िछले द‍िनों भी तेल कंपन‍ियों की तरफ से कीमत कम करने का ऐलान क‍िया जा चुका है. अब एक बार फ‍िर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्‍ट की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर ने तेल की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कम होने के बाद रेट कम करने की बात कही है. कंपनी की तरफ से खाद्य तेल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की गई.

सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है. नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी. इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए 6 जुलाई को बैठक बुलाई थी. इस दौरान सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था.

कंपनी ने एक बयान में कहा, दामों में वैश्‍व‍िक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडाणी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है. पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे.