गंभीर बीमारी को छुपाकर लड़की की शादी, पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवती की शादी उसकी बीमारी को छुपाकर कर दी गयी। बीमारी सामने आने के बाद ससुराल पक्ष ने युवती का बहुत इलाज करवाया लेकिन कोई सफलता नही मिली जिसके बाद ससुराल पक्ष ने मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को दी तो परिजनों ने अपनी लड़की को मिर्गी से पीड़ित होना बताया।

दरअसल मामला कटघर थाना क्षेत्र के भदौरा का है यहां निवासी शरीफ ने अपने लड़के फईम की शादी जयंतीपुर निवासी नसीम की पुत्री गुड्डी उर्फ उजमा से की थी,लड़के के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष ने झूठ बोलकर शादी की है। लड़की को मिर्गी के दौरे पड़ते है जिससे वह कई बार जलते जलते बची है, जब इस बारे में लड़की के परिजनों से बात की तो उन्होंने बेटी को बीमार होना बताया, जिसके बाद दोनों पक्षो में बैठकर समझौता हुआ कि जिसका जो भी खर्च हुआ है उसको मिल जाएगा और जब दहेज के सामान जाएगा तो लिखित में ले लिया जाएगा। करीब दस महीने पहले हुए इस समझौते के बाद लड़की पक्ष ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करा दिया। फिलहाल, लड़का पक्ष का कहना है कि बिचौलिया लईक उनके ऊपर लड़की को रखने का दवाब बना रहा है। बिचोलिये का कहना है कि अगर तुमने लड़की को अपने घर मे नही रखा तो तुम्हे जान से मार देंगे जिसके बाद लड़का पक्ष ने एसएसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।