Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

लाइनपार चौकी के प्रभारी अखिलेश गंगवार सड़क हादसे में घायल

मुरादाबाद। मझोला थाने की लाइनपार चौकी के प्रभारी अखिलेश गंगवार सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दर्दनाक हादसा बरेली दिल्ली हाईवे पर सोमवार देर रात हुआ। घायल दरोगा का उपचार बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

बरेली पुलिस के मुताबिक सोमवार रात करीब 11:30 बजे पीआरवी 0 196 फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में बरेली दिल्ली हाईवे पर गश्त कर रही थी। बलिया अंडरपास से गुजरते वक्त पीआरवी वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि मुरादाबाद की तरफ से बरेली की ओर तेज रफ्तार जा रही है। कार डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई है।