Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

85 इकाइयों के भुगतान सम्बन्धी समस्याओं पर विचार-विमर्श

मुरादाबाद। मंडलायुक्त AUNJANEYA KUMAR SINGH की अध्यक्षता में MSME फैसिलिटेशन कॉउन्सिल की बैठक की गई जिसमें MSME की 85 इकाइयों के भुगतान सम्बन्धी समस्याओं पर समिति द्वारा विचार किया गया।इसमे 10 प्रकरण का मध्यस्थता के माध्यम से समाधान किया गया। 48 इकाइयों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के पर्याप्त समय देने के उपरांत भी दस्तावेज उपलब्ध न कराने के कारण अस्वीकृत किया गया।19 इकाइयों को वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।5 प्रकरण अन्य मंडल के होने के कारण उसे वापस कर दिया गया।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश नीति के एक प्रकरण की सुनवाई भी मंडलायुक्त महोदय द्वारा की गई जिसमें मदर इंटरप्राइजेज के GST दस्तावेज वाणिज्य कर विभाग द्वारा सत्यापित न होने के कारण आवेदन पर विचार नही किया गया।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सत्यापित दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए।बैठक में मंडलायुक्त महोदय के साथ अपर आयुक्त एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार द्वारा किया गया।