Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिराज्यवीडियो

Rampur: मुरादाबाद की घटना को अखिलेश यादव ने बताया साजिश

रामपुर: मुरादाबाद मंडल में दो दिवसीय साइकिल यात्रा पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दूसरे दिन साइकिल यात्रा लेकर रामपुर पहुंचे। वहीँ उन्होंने गुरूवार को मुरादाबाद में हुई घटना को समाजवादियों पर हमले से जोड़ दिया और इससे मुकाबला करने के आह्वान किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों द्वारा किये गए व्यवहार को भी साजिश बताया।
रामपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा को रोकने के लिए हर जगह साजिश और हमले हो रहे हैं। किस हद तक हो रहे हैं इसके लिए गुरूवार को मुरादाबाद की घटना को देखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया जिस होटल में कार्यक्रम में था उसमें लिफ्ट में लाइट चली गयी, उसके बाद कुछ मीडिया कर्मियों ने जो किया वो सबके सामने है। इसलिए अभी और ऐसे हमलों से समाजवादियों को लड़ना पड़ेगा।
यहां बता दें कि गुरूवार को अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में उस दौरान हंगमा खड़ा हो गया था, जब अखिलेश के सुरक्षा कर्मियों ने कुछ पत्रकारों से धक्का-मुक्की और मारपीट की। जिसकी सब जगह आलोचना हो रही है।