Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंदिल्लीराजनीतिराज्य

पत्रकारों से मारपीट ने पकड़ा तूल, कमिश्नर को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

मुरादाबाद: गुरूवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसमें स्थानीय मीडिया के साथ ही कई राजनीतिक संगठनों ने इसे निंदनीय घटना बताया है। वहीँ पत्रकारों के संगठनों ने कमिशनर को ज्ञापन देकर इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मलेन को संबोधित करने के लिए अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आए थे। उनकी दिल्ली रोड स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता थी। जिसमें उन्होंने लेट होने पर खेद जताया। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो अखिलेश यादव ने भी हाल में मीडिया की कवरेज को लेकर सवाल उठाए। वहीँ जब प्रेसवार्ता खत्म कर जा रहे अखिलेश यादव से कुछ मीडिया कर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो उनके सुरक्षा कर्मियों ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।
इस घटना पर स्थानीय और कई मीडिया अव राजनैतिक संगठनों ने विरोध जताया है। इसके साथ ही एक ज्ञापन कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।