‘वाई श्रेणी’ की सुविधा मिलते ही राजभर की सुभासपा और सपा में ‘जुबानी जंग’
गाजीपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को Y श्रेणी की सुविधा मिलते ही समाजवादी पार्टी और सुभासपा में हमलों का दौर शुरु हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने सत्ताधारी पार्टी की मदद की है अब सरकार इनकी मदद कर रही है। समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने कहा कि वाई श्रेणी को राष्ट्रपति चुनाव से जोड़कर न देखा जाये, इसके लिए पार्टी ने करीब दो साल पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अपराधियों की निगाहें होने पर हमने सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से मांग किया था। कुछ दिन पहले जनसंपर्क के दौरान गाजीपुर के जहुराबाद विधानसभा में हिंसक भीड़ द्वारा आक्रोशित होकर हमलावर होने पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के संज्ञान में यह घटना लायी थी। जिसपर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एमएलसी उदयवीर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इन सभी पत्रों को जांच के उपरांत शासन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय में सपा का भी लेटर शामिल है।