दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी की होगी CBI जांच, सिसोदिया घेरे में, केजरी बोले- AAP की लोकप्रियता से डर गई BJP
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CM अरविंद केजरीवाल की शराब नीति की CBI जांच के आदेश दे दिए हैं. LG सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी पर मुख्य सचिव नरेश कुमार की रिपोर्ट के बाद ये एक्शन लिया है. इस रिपोर्ट में सीधे डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का नाम लिया गया है. कहा गया कि नई नीति के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया. मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप लगने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं. वे बेहद ईमानदार और देशभक्त हैं. मनीष ने रात दिन मेहनत करके दिल्ली के स्कूलों को शानदार बनाया. ये लोग समझ लें, जेल से हमें डर नहीं लगता. तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं. ये सोचने की बात ये हाथ धोकर हमारे पीछे क्यों पड़े हैं. गौरतलब है कि 2021 में कोविड महामारी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल ने आबकारी नीति जारी की थी. आरोप है कि यह कदम निजी शराब कारोबारियों को लाभ पहुंचाने उठाया गया था. आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि इससे मिले पैसे को पंजाब चुनाव में इस्तेमाल किया गया.