Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

महिला कांवड़‍िया को ट्रक ने मारी टक्‍कर, अस्‍पताल ले जाते समय मौत

बरेली। फतेहगंज पूर्वी में बरेली-सीतापुर हाईवे पर निवड़‍िया मोड़ के सामने सुबह 5 बजे के करीब एक सड़क पार करते समय एक महिला कांवड़ि‍या को ट्रक ने टक्‍कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्‍पताल के लिए भिजवाया लेकिन, रास्‍ते में ही मौत हो गई। बतादें कि शौच कर सड़क पार करते समय महिला कांवड़िया को ट्रक ने टक्कर मार दी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिला देवरिया के गांव होलीवल्लिया थाना इकौना निवासी 50 वर्षीय चंपा देवी पत्नी स्वर्गीय रामनिवास के गांव के सहयोगी ने बताया कि 13 तारीख को गांव से बस झारखंड सुलतानगंज बनारस आगरा प्रयागराज हरिद्वार से गंगाजल लेकर अयोध्या जा रहे थे। बरेली फतेहगंज पूर्वी हाईवे पर मंगलवार की सुबह 5:00 बजे हाईवे पर ढाबे पर बस रुकी जिसमें डबल डेकर बस में 60 लोग सवार थे।

चंपा देवी शौच करने के लिए रोड क्रॉस करके वापस आ रही थी तभी हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई साथियों की मदद से एंबुलेंस एसएससी फरीदपुर को भेजा गया। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही साथियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मौके के पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटना की सूचना पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।