लखनऊ: सीएम योगी ने दिया तोहफा, 1017 सब इंस्पेक्टर से बने इंस्पेक्टर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के 1017 सब इंस्पेक्टर को योगी सरकार ने तोहफा दिया है. पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को सब इंस्पेक्टर से निरीक्षक बनने का आदेश जारी कर दिया है. डीजीपी मुख्यालय ने प्रमोशन पाने वाले सभी 1017 निरीक्षकों की सूची पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है.
पुलिस मुख्यालय ने बीती देर रात दारोगा से इंस्पेक्टर बने प्रदेश में कुल 1017 पुलिसकर्मियों के नाम पर मोहर लगा दी। प्रमोशन की सूची आने के बाद दरोगाओं में खुशी की लहर देखी गई।
निरीक्षकों की सूचीप्रोन्नति के संबंध में 7 जुलाई को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. बैठक में 1044 उप निरीक्षकों के नाम रखे गए थे. इसमें 2 सब इंस्पेक्टर के दस्तावेज पूरे नहीं थे. जबकि, 25 का लिफाफा बंद था.
इसकी वजह से उनके प्रमोशन पर विचार नहीं किया गया
प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों को जल्द ही डीजीपी मुख्यालय स्तर से नई तैनाती दी जाएगी. प्रोन्नति हुए इंस्पेक्टर की लिस्ट यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट www.uppolice.gov.in पर देखी जा सकती है.