11वें ऑफलाइन ओपन माइक कार्यक्रम “दिल की बातें” में युवा कवियों ने जीता दिल

मुरादाबाद में युवा कवियों एवं कवित्रियों को मंच प्रदान करते हुए कदम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। इसी के चलते युवा प्रतिभाओं को लगातार आगे बढ़ाने हेतु “अल्फ़ाज़” द्वारा 11वें ऑफलाइन ओपन माइक कार्यक्रम “दिल की बातें” का आयोजन किया गया। रामगंगा विहार स्थित बैम्बूज़ वॉक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव प्रखर, शिव मिगलानी, और कार्तिक मिगलानी, ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट और मैडल देकर हौसला अफजाही की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन राघव गुप्ता,और देखरेख आकृति, मुस्कान, श्याम, खुशी और हिमांशु ने की। कार्यक्रम में टीम के सदस्यों ने कार्यभार संभाला। वहीं इस दौरान वंदना, हिमांशु, सचिन, उत्कर्ष, हर्षित, पियूष, राघव, अमर, आकृति, श्याम, दक्षता, आदि की एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं मनमोहक रहीं। वहीं श्याम, विशाल, सुलक्षित, अमन, सौरभ, राख, और सचिन के गायन ने खूब वाहवाही लूटी। वहीं पल्लवी ने कार्टून की आवाज़ निकालकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में अभिव्यक्ति ने बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम में साहिल, ऋषभ, लकी, विपिन, तनिषा, निशा, आदि सभी श्रोता के रूप में शामिल रहे।