Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेश

एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट की रचना सक्सेना महिला मंडल अध्यक्ष नियुक्त

बरेली। एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट द्वारा रचना सक्सेना को महिला मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसकी नियुक्ति चेयरमैन शैलेंद्र मोहन ने बरेली आकर की। आई कार्ड व नियुक्ति पत्र के साथ में रचना सक्सेना को मनोनीत किया गया। वह अपने क्षेत्र में टीम बनाकर समाज में अच्छा कार्य कर पाएं इसकी बधाई दी गई।बरेली से विजय बहादुर सक्सेना ने रचना को आने वाले कार्यो से अवगत कराया व एक कार्य नीति बनान के आगे कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की समाज में विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार से लोगों को निजात दिलाने के लिए समाज में कार्य किया जाए ऐसा संगठन का प्रयास रहेगा। रचना सक्सेना ने आश्वासन दिया कि वह अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पूर्ण प्रयास करेंगी। समाज को एक अच्छा वातावरण प्रदान हो वह पूरी निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली। इस दायित्व के लिए उन्हें उनके पति मनोज सक्सेना ने बधाई दी व आगे कार्य करने की प्रेरणा दी।