Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेश

आईजी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई नशा न करने की शपथ

बरेली। आईजी रेंज रमित शर्मा ने रेंज कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को मादक पदार्थों का सेवन न करने और इनसे होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई। साथ ही आईजी ने रेंज के सभी जिलों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनने को कहा है। आईजी रमित शर्मा ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा mygov.in पोर्टल पर “जिन्दगी को हाँ और नशे को न कहें संकल्प ऑनलाइन लिए जाने का प्रावधान है। बहुत से लोग इस मुहीम का हिस्सा बन रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रेंज कार्यालय में तैनात सभी पुलिसकर्मी भी इस मुहिम में शामिल हुए हैं और शपथ ली है कि वो लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वो ड्रग्स का प्रयोग न करें और इससे होने वाली हानियों के प्रति लोगों को जागरूक करें।