Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरदेशव्यापारशिक्षा

भविष्य के वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति में निवेश की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण

मुरादाबाद । टिमिट में एलुमनाई इंटरेक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत एक लेक्चर का आयोजन हुआ जिसका मुख्य विषय हाउ टू मैनेज योर पर्सनल फाइनेंस रहा। इस लेक्चर की मुख्य वक्ता मिस सुगंधा (एसोसिएट एजेंसी डेवलपमेंट मैनेजर, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस) से रही। अपने उद्बोधन में उन्होंने फाइनेंशियल प्लानिंग पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि इनकम शुरू होने के साथ आप अपना बजट बना लें, आपके पास क्या आ रहा है और क्या जा रहा है, इसका लिखित ब्योरा होना चाहिए. खर्च के बाद क्या सेविंग हो रही है, इसका आकलन करें. इसके बाद निवेश की योजना बनाएं. हां, निवेश से पहले आप अपने बजट में किसी आकस्मिक खर्च इमरजेंसी फंड के दौरान होने वाले खर्च के लिए पैसा कहां से लाएंगे, इसकी योजना जरूर तैयार करें, आज के जमाने में एक अच्छे अस्पताल में छोटी बीमारी का इलाज कराना भी आपकी वित्तीय स्थिति को बिगाड़ सकता है. क्योंकि, इलाज का खर्च पहले के मुकाबले काफी महंगा हो गया है और इसमें दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, इसलिए आप जिस शहर में रहते हैं, उसके आधार पर पर्याप्त हेल्थ केयर इंश्योरेंस ले लें, आपके भविष्य के वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति में निवेश की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है, लंबे समय के निवेश से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है, साथ ही आपके बाद की पीढ़ी को भी वित्तीय सुरक्षा मिलती है, हालांकि, कई लोग लंबे समय के निवेश का उपयोग बीच में ही कर देते हैं. आप ऐसा नहीं करें. जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक किसी भी लाॅन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को हाथ न लगाएं, आप अपने वित्तीय योजना के क्रियान्वयन के बाद भी एक बार उसके पोर्टफोलियों के प्रदर्शन पर निगाह रखें, दरअसल, ज्यादातर लोग अपनी योजना पर ध्यान नहीं देकर गलतियां करते हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है, अपने उद्बोधन में टिमिट के प्रिंसिपल प्रोफेसर विपिन जैन ने कहा अगर आपने कहीं निवेश किया और वह आपके लक्ष्य के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो आप उसका मूल्यांकन करें और किसी दूसरे निवेश माध्यम में निवेश करें, मूल्यांकन करने से आपको अपनी वित्तीय योजना को और पैना करने में मदद मिलेगी, उन्होंने आई हुई वक्ता का अभिवादन किया। इस कार्यक्रम में टिमिट के प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित रहे है।