लोकभारती ने हरिशंकरी अभियान का संयोजक बनाया डॉ. विशेष गुप्ता और डॉ. दीपक महेंदीरत्ता को
मुरादाबाद। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लोक भारती और सामाजिक वानिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों से मुरादाबाद में ८-१५ अगस्त २०२२ तक हरिशंकरी (यानी बरगद,पीपल और पाखड ) की स्थापना ७५ स्थानों पर होनी है,इस अभियान का संयोजक लोकभारती के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ,डॉक्टर विशेष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक महंदिरत्ता को बनाया गया है। इसी संदर्भ में सामाजिक वानिकी विभाग में लोकभारती और सामाजिक संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। इसी के संयुक्त तत्वावधान में ८-१५ अगस्त २०२२ तक हरिशंकरी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। विभाग में यह बैठक श्री सूरज कुमार जी,आईएफ़एस ,प्रभागिय निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुरादाबाद की एक दर्जन संस्थाओं के साथ इस योजना बैठक में इस साप्ताहिक अभियान के प्रभारी भी तय किए गए। इस सभी को हरिशंकरी लगने वाले ७५ स्थानों के चयन का दायित्व दिया गया है। प्रयास रहेगा कि इस अभियान के उद्घाटन के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे। बैठक का संयोजन ,समन्वयक होने के नाते के नाते डॉक्टर विशेष गुप्ता और कृषि वैज्ञानिक श्री दीपक महंदिरत्ता जी के द्वारा किया गया। इसी से जुड़ी एक वर्चूअल बैठक मान्य पर्यावरण मंत्री श्री अरुण कुमार सक्सेना जी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि यह सम्पूर्ण कार्यक्रम लोकभारती और बन विभाग और समाज के सहयोग के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने मुरादाबाद में भी इस हरिशंकरी सप्ताह को पूर्ण उत्साह से मनाने की अपील की। बैठक में उपवन,सामाजिक वानिकी,व्यापार मंडल,परिवर्तन दी चेंज,रोटरी क्लब,एन॰वाय॰के॰,महाकाल सेवा समिति,संघ पर्यावरण विभाग इत्यादि संस्थाओं ने भाग लिया।