Monday, June 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

6 वर्ष की उम्र मे अरहान अली ने किया क़ुरान मुकम्मल

मुरादाबाद। दौलत बाग़ निवासी इमरान सईद के 6 वर्षीय पुत्र अरहान अली ने रात्रि समय कुरान ए पाक मुकम्मल का आयोजन किया गया।

मोहम्मद अरहान को ये शरफ़ उनके उस्ताद मुहतरम जनाब मुफ़्ती शराफत हुसैन नईमी के द्वारा हासिल हुआ. इस कार्येक्रम का आयोजन कलामे पाक की सूरते व नात शरीफ से किया गया मोहम्मद अरहान की कम आयु मे क़ुरान मुकम्मल करने पर सभी रिश्तेदारों व मोहल्ले के लोगो ने उनके पिता को बधाई दी व इस कार्येक्रम मे तबर्रुक भी तकसीम किया गया सभी मेहमानों ने अरहान अली को अपनी दुआओ से नवाजा इस अवसर पर अरहान के दादा मोहम्मद सईद व नाना जावेद हुसैन और अफ़ज़ल हुसैन,adv अफाक हैदर, शाहबुद्दीन, मोहम्मद हसन,अब्दुल आहद आदि लोगो ने शिरकत की।
अरहान अली के वालिद इमरान सईद ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।