Monday, June 16, 2025
उत्तर प्रदेशदिल्लीराजनीति

सपा नेता आजम खान की अचानक तबियत बिगड़ी मेदांता में भर्ती

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आजम खां को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

लगभग 26 माह सीतापुर जेल में रहने के बाद हाल ही में छूटे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को गुरुवार को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया बताया गया आजम खां को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आजम खान को आईसीयू में भर्ती कराया गया और मेदांता हॉस्पिटल के क्रिटिकल टीम के प्रमुख डॉ दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम भाग्य स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल सपा नेता की स्थिति स्थिर बनी हुई है और डॉक्टरों को उम्मीद है जल्द ही आजम खां पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।