हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हिंदू जागृति मंच झोंकेगा पूरी ताकत: अजय शर्मा
संभल। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने, कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सप्ताह पर्यंत प्रतिदिन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम करने की हिंदू जागृति मंच के सदस्यों द्वारा योजना बनाई गई।
नगर के कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में हिंदू जागृति मंच की आयोजित बैठक में सर्वप्रथम अनंत कुमार अग्रवाल, नेहा मलय तथा सुभाष चंद्र मोंगिया ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
बैठक में अपने विचार रखते हुए नगर महामंत्री श्याम शरण शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय, इससे पूर्व तथा उसके पश्चात ध्वज के सम्मान का विशेष ध्यान रखना होगा। क्षमा दुबे ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सबके जीवन में प्रथम बार और अंतिम बार आया है। इसे अपने जीवन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहार की तरह विशेष सम्मान के साथ मनाएं। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को हिंदू जागृति मंच के प्रत्येक सदस्य द्वारा उत्साह गर्व और गौरव के साथ पूरी शक्ति सामर्थ्य से जुटकर मनाया जाएगा। हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्य अपने गली मोहल्ले में घर- घर ध्वज वितरण करेंगे और उनके घर पर ध्वज लगाने की व्यवस्था भी करेंगे। दूसरी सामाजिक संस्थाओं के, प्रशासन के तथा अन्य सरकारी विभागों के साथ सप्ताह पर्यंत राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम, बाइक रैली, तिरंगा रैली, वृक्षारोपण, राष्ट्रभक्त सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। अपने पड़ोसी मित्रों परिचितों के घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाना, मुख्य चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना तथा राष्ट्र भक्तों के सम्मेलन के साथ अनेक प्रेरणादाई कार्यक्रम आयोजित करने में हिंदू जागृति मंच अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगा। मुकेश कुमार शर्मा ने संगठन के प्रत्येक सदस्य को 50 राष्ट्रीय ध्वज लेकर अपनी जिम्मेदारी पर अपने साथी परिचितों के घर पर लगाने का आह्वान किया। सीमा आर्या ने देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर निरंतर सात दिन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक जश्न मनाने की व्यवस्था बनाई। प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने 2000 घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तथा चौराहों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर विशेष कार्यक्रम करने का हिंदू जागृति मंच का लक्ष्य तय किया। हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। बैठक में प्रदीप कुमार शुक्ला, विष्णु कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, आशा गुप्ता, क्षेमवती वार्ष्णेय, प्रीति शर्मा, प्रेम रस्तोगी, राकेश कुमार, भरत मिश्रा, आनंद कुमार शर्मा, चंद्रेश आर्य, गुलशन मदान, हरिओम गुप्ता, निशा आर्य, सुनीता यादव, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने की तथा संचालन जिला महामंत्री विकास कुमार वर्मा ने किया।