वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही मे बैंको का कुल अग्रिम 14993.10 करोड़ रहा।

मुरादाबाद। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द वर्धन, भारतीय रिजर्व बैंक से आये हुये अधिकारी श्री मार्कंडेय चतुर्वेदी, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री रजत सहगल, क्षेत्रीय प्रबन्धक केनरा बैंक श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबन्धक इंडियन बैंक श्री विनोद कुमार भट, उपायुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार, सहित सभी बैंकों क़े जिला समन्वयक तथा संबंधित सरकारी विभागों क़े अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री विशाल दीक्षित ने किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी जिसमे वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही मे बैंको का कुल अग्रिम 14993.10 करोड़ एवं जमाराशियाँ 21647.64 करोड़ है! जिसका क्रेडिट जमा अनुपात 69.26 % रहा।

जनपद मे कुल 339 बैंक शाखाये, 273 ए0टी0एम0 तथा 473 बैंक मित्र कार्यरत है। जनपद मे सबसे अधिक बैंक शाखाये प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की है जिसमे 138 बैंक शाखाये कार्यरत है जिसमे 103 शाखाये ग्रामीण क्षेत्रो मे कार्यरत है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंको मे सबसे अधिक क्रेडिट जमा अनुपात बैंक आफ महाराष्ट्र का रहा जो कि 107.41 रहा। जनपद की बैंको मे सबसे अधिक अग्रिम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का रहा जो कि 2967.62 करोड़ तथा सबसे अधिक जमा राशियाँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की 4769.00 करोड़ रही। जनपद के बैंको मे अग्रिम की बढ़ोत्तरी 14703.68 करोड़ से बढ़कर 14993.10 करोड़ दर्ज की गयी तथा अग्रिम मे बढोत्तरी का प्रतिशत 1.97 रहा इसी प्रकार जमा राशियो मे बढ़ोत्तरी रु० 20375.26 करोड़ से रु0 21647.64 करोड़ रही तथा बढ़ोत्तरी का प्रतिशत 6.24 रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंको मे सबसे कम सीडी रैशियो पंजाब & सिंद बैंक का रहा जो कि 23.90 है, जिसका कुल अग्रिम 19.82 करोड़ तथा जमा राशियाँ 82.92 करोड़ वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही मे रही।

जनपद का कुल अग्रिम का शेयर सबसे अधिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का रहा जो कि अग्रिम मे 21.50 रहा तथा जमाराशियों मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 23.98 रहा! इस प्रकार कुल कारोबार का सबसे अधिक शेयर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 22.96 रहा!

इस प्रकार वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7453.68 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 1946.78 करोड़ है जो कि 26.12% रहा।

जनपद मे इस वर्ष 5597 नये किसान क्रेडिट कार्ड तथा 17572 किसान क्रेडिट कार्ड का नवीनीकरण किया गया तथा जनपद को दिये गये लक्ष्य 115000 के सापेक्ष 20.15% को सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना मे 1021203 , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मे 510678, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मे 160113, अटल पेंशन योजना मे 103582 तथा कुल बचत खाते 4664478 है।

माननीय जिलाधिकारी महोदय ने पीएम०स्ट्रीट वेंडर्स की शाखावार प्रगति की समी़क्षा की तथा जिन बैंक शाखाओं मे सम्बंधित योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र लंबित है उनकों उक्त स्कीम के अंतर्गत जल्द से जल्द सारे आवेदन पत्रो पर विचार कर ऋण वितरण की प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने क़े निर्देश दिये तथा बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो को दिया जाय।जिलाधिकारी महोदय ने किसान क्रेडिट कार्ड (फसली ऋण) व प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अच्छी प्रगति के लिये बैंकों की सराहना की तथा जिन बैंक शाखाओं और ए०टी० एम० मे सीसीटीवी कैमरा नही है उन्हें जल्द जल्द सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने लम्बित स्वयम सहायता समूह के खाते खोलने के लिये तथा उससे जुड़ी हुई ऋण योजनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक मे खादी ग्राम उद्योग, पशुपालान क्रेडिट कार्ड, मत्श्य पालन क्रेडिट कार्ड की भी समी़क्षा की गयी और बैंकों को निर्देश दिये गये कि सभी ऋण आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के साथ -2 केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति (DLRAC) के वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही की बैठक माननीय जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी आरसेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम तिमाही मे लगातार प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है।

केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद