निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दिया इस बीच चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव हेतु सिंबल जारी किए हैं ऐसे में संभावना है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द ही हो जाएंगे।

फिलहाल चुनाव आयोग से 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सिंबल जारी हुए हैं। इनमें भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद सहित 18 राजनीतिक दल सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। जबकि अन्य प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना चुनाव लड़ेंगे।

इतना ही नहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी किए गए। 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए हुए हैं। एक ही सीट पर सैकड़ों उम्मीदवारों के लड़ने पर भी चुनाव चिन्ह कम नहीं पड़ेंगे।