स्वच्छ और स्वस्थ ऑक्सीजन प्रदान करते हैं पेड़

मुरादाबाद। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काली माता मंदिर लाल बाग में लोक भारती एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हरिशंकरी वृक्षारोपण सप्ताह के तहत परिवर्तन दी चेंज संस्था के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
इस पौधरोपण में तीन अलग-अलग पौधों (पाखड़ , पीपल , बरगद) को एक ही जगह में त्रिकोणकर लगभग 1 मीटर के थाले में लगाया गया। जिससे कि ये बड़े होकर अधिक से अधिक धरा को हरा भरा बनाए । प्रकृति का हरित कवच बढाएं। ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री होने साथ ही स्वच्छ और स्वस्थ ऑक्सीजन प्रदान करें। जैव विविधता को बढ़ावा दे सकें । जल संरक्षण और संवर्धन में सहयोगी बन सकें। ज्ञातव्य हो कि यह अभियान 08 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक प्रदेश/जिले/शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा।

हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त नायाब सूबेदार श्री कमल सिंह जी रहे। हरिशंकरी पौधरोपण कार्यक्रम में वन विभाग की तरफ से डिप्टी रेंजर मनोज वर्मा जी , वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह जी , सामाजिक पर्यावरण चिंतक एडवोकेट रमेश आर्य जी , परिवर्तन दी चेंज टीम आदित्य कुमार , मानसी , शीतल , प्रिंस चौहान के साथ साथ स्थानीय नागरिक व बच्चे भी उपस्थित रहे।