गाड़ियों का सायरन बजा और झंडा लगा पुलिस ने निकाली तिरंगा रैली
हापुड़। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को शहर में एक तिरंगा रैली निकाली। पुलिस ने अपनी सभी गाड़ियों पर तिरंगा लहरा और एक साथ सायरन बजाकर यह रैली निकाली। इसके लिए पुलिस की तरफ से विशेष तैयारियां की गई थीं। पीसीआर यूनिट की तरफ से यह रैली निकाली गई।रैली ततारपुर मोड़ चौकी से शुरू होकर छिजारसी टोल पर समाप्त हुई।पुलिस की तरफ से इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस रैली के दौरान पुलिस ने दोनों तरफ रास्ता साफ रखा ताकि किसी को ओवरटेक करने में दिक्कत न आए। रैली के दौरान पीसीआर में देशभक्ति के गीत चलाए गए।