शमी की वाइफ ने PM मोदी, अमित शाह से की इंडिया नाम को बदलने की अपील की
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और दोनों अलग ही रहते हैं. हसीन जहां इस वक्त बांग्ला फिल्मों में बिजी हैं. इसी बीच हसीन जहां एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम आईडी @hasinjahanofficial पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से देश का नाम बदलने की अपील की है.
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि हमारा देश, हमारा सम्मान. आई लव भारत. हमारे देश का नाम सिर्फ हिन्दुस्तान या भारत होना चाहिए. जहां ने आगे लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी से दरख्वास्त है कि इंडिया नाम को बदल दीजिए, जिससे पूरी दुनिया हमारे देश को भारत या हिन्दुस्तान ही कहे।