Saturday, June 21, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेश

सत्यापन कार्मिक पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएं, समय बद्ध सत्यापन कार्य पूर्ण कराएं: जिलाधिकारी

रामपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पंजीकृत किसानों का जिले में सत्यापन कार्य चल रहा है। सत्यापन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने सभी एसडीएम और उप निदेशक कृषि के साथ जूम मीटिंग करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने तहसीलवार प्रत्येक एसडीएम के साथ पंजीकृत किसानों के सत्यापन एवं डाटा फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि सभी एसडीएम 20 अगस्त तक प्रत्येक दशा में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण कराते हुए डाटा की निर्धारित पोर्टल पर फीडिंग एवं अपलोडिंग कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सत्यापन के दौरान पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए और सत्यापन कार्य में लगे कार्मिक यह सुनिश्चित करें कि गुणवत्तापूर्ण सत्यापन होना चाहिए तथा किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे।
उन्होंने कहा कि सत्यापन कार्य में लापरवाही और अनियमितता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए कार्मिक गंभीरता दिखाए और नियमानुसार सत्यापन कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।