सड़क पर पसरी गंदगी के चलते विमारी के खतरे से भयभीत हुए ग्रामीण

मुरादाबाद। सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाह आलमपुर मैं इन दिनों मौसम की ये पहली बरसात आफत लेकर पहुंची है । गांव के सभी रास्ते बंद हो जाने से गांव की जनता गांव में फस कर रह गई है । मुख्य मार्गों पर पानी चलने लगा है । और सारी गंदगी सड़कों पर जमा हो चुकी है । स्थानीय निवासियों का कहना है की पानी की निकासी ना होने के चलते बरसात के दिनों में गांव के हालात बद से बदतर हो जाते हैं । अभी तो एक ही दिन बारिश हुई है, तब यह हाल है अगर कुछ और दिन बारिश हो जाए तो इस गांव में जीना भी मुहाल हो जाएगा । ग्राम प्रधान जगदीश सिंह का कहना है कि उनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिकायत कर दी गई है। लेकिन अभी शिकायत का समाधान नहीं हो सका है । गांव शाह आलमपुर पहली बार ग्राम पंचायत का दर्जा पाई है, और वह पहले प्रधान बने हैं इसलिए उनके सामने अभी काफी समस्याएं हैं । ग्राम प्रधान का कहना है कि अगर ब्लॉक स्तर से गांव की मदद हो जाए ,तो ग्रामीणों को इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है ।