Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

संपूर्ण समाधान दिवस में पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण

बरेली। महीने के तीसरे शनिवार के उपलक्ष में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी नगर आरडी पांडे और अपर जिलाधिकारी सदर कुमार धर्मेंद्र समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नगर आरडी पांडे ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज 40 शिकायतें आई, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जमीन मकान और चक मार्ग संबंधित शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। जिनका जल्द से जल्द निस्तारण किए जानें की बात की जा रही है।